चीनी मिल का नया प्लांट पूरी तरह से न चलने से ‘गन्ना किसानों में निराशा’

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 10:39 AM (IST)

होशियारपुर: चीनी मिल भोगपुर का नया प्लांट जोकि 3000 टी.सी.डी. का है, अपनी समर्था से कम व पूरा नहीं चलने से  निजी मिलों के लिए वरदान साबित हो रहा है पर किसान इससे निराश हैं। उल्लेखनीय है कि इस मिल के निर्माण का ठेका उत्तम एनर्जी लि. कंपनी को सौंप दिया गया, जिसने इसे समय पर नहीं चलाया। इस प्लांट को पिछले सीजन 2019-20 के लिए चालू किया जाना था। इसका उद्घाटन सहकारिता मंत्री द्वारा इस वर्ष 2020-21 सत्र के लिए किया गया।

उद्घाटन के समय भी नया प्लांट नहीं चल सका। गन्ना बाऊंड के समय मिल प्रबंधकों और निदेशक ने किसानों से कहा था कि वे प्लांट को संचालित करने से पहले अपनी मर्जी से जितना गन्ना देना है, दे सकते हैं। अधिकांश गन्ना उत्पादक किसानों ने अपने गन्ने को अन्य मिलों के लिए बाध्य नहीं किया लेकिन भोगपुर मिल के इस प्लांट का संचालन न होने के कारण, किसानों को अपने गन्ने को बाहर की मिलों में ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिससे आम जमींदारों को पर्चियां मिलना मुश्किल हो गया। जब मिल के जी.एम. अरुण अरोड़ा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नए प्लांट द्वारा 1150 ट्रॉलियों की पिराई की गई है। अभी यह प्लांट नया होने के कारण इसमें कोई नुक्स न पड़े इसी लिए इसे अपनी समर्था से कम चलाया जा रहा है। जिस कंपनी को प्लांट का ठेका दिया गया था, उसे ही एक सीजन के लिए चलाना होगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न कारणों से इस प्लांट के संचालन में भी देरी हुई है, यदि यह प्लांट पिछले साल चालू होता, तो इस समय यह पूरी क्षमता से चल रहा होता और हम अपना लक्ष्य हासिल कर लेते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News