पंजाब में पेंशन धारकों को 11 करोड़ से अधिक का फंड जारी

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 07:52 PM (IST)

अमृतसरः पंजाब सरकार ने राज्य में बुढ़ापा और विधवा पेंशन योजना के तहत डेढ़ लाख से अधिक पेंशन धारकों की पेंशन के लिए 11 करोड़ 13 लाख रूपये की राशि जारी की है।

जिला उपायुक्त शिवदुलार सिंह ने आज बताया कि पेंशन योजना के तहत 148517 बुजुर्गों, विधवाओं, विकलांग बच्चों और विकलांग व्यक्तियों को मई के महीने में 11 करोड़ 13 लाख 87 हजार 750 रुपये की पेंशन प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि जुलाई 2019 तक इस पेंशन की राशि लाभार्थियों के खाते में जमा कर दी गई थी। 

जिला सामाजिक सुरक्षा महिला और बाल विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह पन्नू ने कहा कि अगर किसी लाभार्थी को पेंशन न मिलने के बारे में कोई शिकायत है, तो वह उनके कार्यालय से संपर्क कर सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News