पंजाब में 1.5 करोड़ की लॉटरी जीतने वाला लापता, तलाश जारी
punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 06:09 PM (IST)
सादिक (परमजीत): सादिक में पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही लॉटरी का पहला इनाम 1.5 करोड़ रुपये निकला है पर विनर अभी तक नहीं मिला है। सादिक में लॉटरी का काम करते राजू लॉटरी स्टॉल से किसी ने लॉटरी का टिकट खरीदा था। पंजाब स्टेट डियर लॉटरी 200 मंथली लॉटरी का रिजल्ट आया तो लॉटरी बेचने वाले राजू की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पहली बार इतना बड़ा इनाम सादिक में लगा है।
राजू लॉटरी स्टॉल के मालिक राजू संगराहुर ने कहा कि दुकान से लॉटरी खरीदने वाला अब नहीं मिल रहा है। उसकी तलाश की जा रही है। हम अब तक कई ऐसे लोगों के घर जा चुके हैं, जिन्हें हम जानते थे और जो हमसे टिकट खरीदते हैं। विनर अभी तक नहीं मिला है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

