पंजाब में टली बड़ी वारदात, गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 05:42 PM (IST)

फरीदकोट (राजन): फरीदकोट पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की ताक में बैठे गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी संदीप कुमार एस.पी. (इन्वेस्टिगेशन) ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मनी, सरबजीत सिंह उर्फ ​​बबलू, सावन सिंह और रामू के रूप में हुई है और ये सभी फरीदकोट शहर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों से एक देसी पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस, एक खंडा, एक कापा और एक कृपाण बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह मुख्य अफसर थाना सिटी फरीदकोट की निगरानी में इकबाल चंद जब पुलिस पार्टी सहित गश्त पर थे तो सूचना मिली कि उपरोक्त आरोपी तलवंडी फाटक के नीचे बने अंडरपास के पास बैठे हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस पर पुलिस दल ने छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी और चोरी की धाराओं के तहत 6 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड हासिल कर इन आरोपियों से आगे की पूछताछ की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News