हैवानियत की हद पार: 26 वर्षीय विवाहिता के साथ किया गैंगरेप, दो बच्चों की मां है पीड़िता
punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 11:46 AM (IST)

जालंधर (महेश): आदमपुर थाने अधीन पड़ते एक गांव की रहने वाली 26 साल की विवाहिता के साथ 3 नौजवानों की तरफ से गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंधी थाना आदमपुर की पुलिस की तरफ से मुलजिमों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसकी पुष्टि थाना आदमपुर के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरजिन्दर सिंह की तरफ से गई है।
दो बच्चों की मां है गैंगरेप की शिकार पीड़िता
पीड़िता का विवाह 8 साल पहले हुआ है और वह 2 बच्चों की मां भी है। उन्होंने बताया कि उक्त घटना की जांच जंडूसिंघा पुलिस चौकी के इंचार्ज ऐस.आई. बिसमिन सिंह और आदमपुर थाने की महिला पुलिस अधिकारी सब इंस्पेक्टर सन्दीप कौर की तरफ से जा रही है। ऐस.ऐच.ओ. आदमपुर ने कहा है कि फ़रार मुलजिमों की गिरफ़्तारी के लिए रेड की जा रही है और पीड़िता का मेडिकल भी करवाया जा रहा है। इसी के साथ ही धारा 164 के अंतर्गत माननीय जज साहब के सामने उसके बयान भी करवाए जा रहे हैं।
2 आरोपी आदमपुर थाने अधीन पड़ते एक ही गांव के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा मुलजिम थाना पतारा के अधीन पड़ते गांव का है। पीड़िता ने मुलजिमों के नाम पुलिस को बता दिए है। परन्तु पुलिस का कहना है कि उनकी गिरफ़्तारी के बाद उनके नामों की अधिकारिक तौर पर पुष्टि की जाएगी। शिकायतकर्ता के मुताबिक मुलजिम उसकी वीडियो बना कर उसे धमकाते हुए उसके साथ कुकर्म करते रहे। वह अक्सर उसके पति और बच्चों को जान से मारने की भी धमकी देते थे। ऐस.ऐच.ओ. ने कहा है कि पीड़िता द्वारा लगाए गए इल्जामों की गंभीरता से जांच की जा रही है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here