कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर लड़की से पार की सारी हदें, होश आने पर पहुंची थाने
punjabkesari.in Monday, May 31, 2021 - 11:37 AM (IST)

गोनियाना(गोरालाल): गोनियाना-बठिंडा रोड पर एक एजैंसी में 3 युवकों द्वारा एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि वह गत दिन अपने गांव जाने के लिए स्थानीय महिन्द्र वाला मोड़ पर खड़ी थी। इसी दौरान उसका पड़ोसी सोनू मोटरसाइकिल पर वहां आया और उसे घर छोडऩे के लिए कहने लगा। वह उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर बठिंडा रोड पर एक एजैंसी में ले गया, जहां पहले से ही उसके 2 साथी मंगा व एक अज्ञात युवक मौजूद थे।
उक्त युवकों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर दिया और तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। एस.आई. सुखवीर कौर ने पीड़ित लड़की का मैडीकल करवाकर उसके बयानों पर तीनों युवकों सोनू, मंगा व एक अज्ञात के खिलाफ थाना नेहियांवाला में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।