विवाह समारोह से आ रही नाबालिगा से गैंगरेप, हांथ-पैर बांधकर दिया था वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 12:34 PM (IST)

गुरदासपुर,पाकिस्तान(विनोद): पाकिस्तान के पतोकी सदर पुलिस स्टेशन की सीमा मे एक नाबालिग लडक़ी को उस समय अगवा कर आरोपियों ने उससे सामूहिक बलात्कार किया जब वह विवाह समारोह मे शामिल होने के बाद वापिस घर जा रहे थे।
सीमापार सूत्रों के अनुसार एक व्यक्ति जहूर अहमद अपनी 15 वर्षीय बेटी तथा 5 वर्ष के बेटे के साथ एक विवाह समारोह मे हिस्सा लेने के बाद वापिस घर जा रहे थे तो पतोकी चनिया बाईपासपर चार आरोपियों ने उन्हे रोक कर लडक़ी को पिस्तोल की नोक पर अपहरण कर अपने साथ ले गए। लडक़ी के हाथ पैर बांध कर खेतों मे लडक़ी से सभी ने बलात्कार किया।
जब जहूर अहमद द्वारा शोर मचाने पर लोग इक्कठे होने शुरू हो गए तो आरोपी लडक़ी को वही छोड़ भागने मे सफल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पंहुच कर लडक़ी को चिंताजनक हालत मे अस्पताल पंहुचाया। डाक्टरों ने लडक़ी से बलात्कार होने की पुष्टि की है। वही पंजाब के मुख्यमंत्री हमजा शाहबाज पीडि़ता के गांव चूडिय़ों मे पीडि़त के घर पर गए तथा उसके बाद लडक़ी से मिलने अस्पताल गए। उसने पुलिस को आरोपियों का हर हालत मे 24 घंटे मे गिरफ्तार करने का आदेश दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सुलतानपुर: शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए जा रही मिनी बस खड्डे में पलटी, चालक समेत दो की मौत... 9 घायल
