GangRape मामले में गिरफ्तार आरोपी 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, हो सकते है बड़े खुलासे

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 05:06 PM (IST)

जालंधर(सोनू, मृदुल): थाना मॉडल टाऊन के अंतर्गत आते क्लाउड स्पा सेंटर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान जांच के लिए पुलिस की तरफ से 10 दिन का रिमांड मांगा गया था। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार अदालत की तरफ से 5 दिन की रिमांड दी गई है। इस दौरान कई बड़े खुलासे होने का अनुमान है। 

PunjabKesari

आपको बता दें कि इससे पहले भी इस केस की मुख्य आरोपी महिला ज्योति को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड पर लिया गया था। ज्योति से पूछताछ के दौरान कई तरह के खुलासे भी हुए थे। इस मामले के मास्टरमाईंड आशीष के साथ ज्योति की पार्टरनरशिप से लेकर लड़कियों के सप्लाई तक को लेकर काफी कुछ पुलिस के हाथ लगा है। इतना ही नहीं 'गंदे धंधे' के साथ ही आशीष और अन्य आरोपियों के तार ड्रग्स के धंधे के साथ भी जुड़े होने के संकेत मिल रहे हैं। 

PunjabKesari

ऐसे चल रहा था 'गंदा धंधा'
जालंधर के माडल टाऊन स्थित क्लाऊड सपा सेंटर में चल रहे धंधे का मास्टरमाईंड आशीष और ज्योति का नैक्सस बड़े तरीके से काम कर रहा था। ज्योति जिस तरह से गैंगरेप पीड़िता को जालंधर लेकर आई थी, उस तरह से वह कई लड़कियों को यहां लाती थी।

PunjabKesari

पहले उन्हें ड्रग्स का आदी बना देती तथा बाद में उन्हें इस 'गंदे धंधे' में धकेल देती। पता चला है कि ज्योति जिन लड़कियों को जालंधर लाती तो आशीष तथा उसकी जुंडली उन लड़कियों की परख के बाद दाम तय करते थे। दाम के हिसाब से ही ज्योति को कमिशन मिलती थी। ज्योति, आशीष तथा ज्योति का पीजी वाला ब्वायफ्रैंड इस पूरे धंधे के मुख्य कारोबारी थे जबकि सोहित शर्मा, अरशद तथा इंद्र इनके सहयोगी रहे हैं। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News