खरड़: पुलिस मुठभेड़ दौरान खतरनाक गैंगस्टर जॉन 4 साथियों सहित गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 05:20 PM (IST)
खरड़(अमरदीप): मोहाली के अधीन पड़ते खरड़ सन्नी एन्क्लेव में आज जगराओं पुलिस और खरड़ पुलिस ने मोगा के नामी गैंगस्टर जॉन बुट्टर और उसके 4 साथियों को काबू किया है। मुठभेड़ दौरान गैंगस्टर जॉन बुट्टर गोली लगने से बुरी तरह से जख्मी हो गया। गंभीर हालत होने के चलते उसे चंडीगढ़ के पी.जी.आई. अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पता लगा है कि गैंगस्टर जॉन बुट्टर ने सन्नी एन्क्लेव खरड़ में जलवायु टावर के नजदीक अमन होम में किराए पर फ्लैट लिया हुआ था और पुलिस को जब इसका पता चला तो पुलिस फ्लैट में पहुंची तो अंदर से गैंगस्टर जॉन ने गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई दौरान गोली चलाई, जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।