खरड़: पुलिस मुठभेड़ दौरान खतरनाक गैंगस्टर जॉन 4 साथियों सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 05:20 PM (IST)

खरड़(अमरदीप): मोहाली के अधीन पड़ते खरड़ सन्नी एन्क्लेव में आज जगराओं पुलिस और खरड़ पुलिस ने मोगा के नामी गैंगस्टर जॉन बुट्टर और उसके 4 साथियों को काबू किया है। मुठभेड़ दौरान गैंगस्टर जॉन बुट्टर गोली लगने से बुरी तरह से जख्मी हो गया। गंभीर हालत होने के चलते उसे चंडीगढ़ के पी.जी.आई. अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

5 gangsters arrested in kharar

पता लगा है कि गैंगस्टर जॉन बुट्टर ने सन्नी एन्क्लेव खरड़ में जलवायु टावर के नजदीक अमन होम में किराए पर फ्लैट लिया हुआ था और पुलिस को जब इसका पता चला तो पुलिस फ्लैट में पहुंची तो अंदर से गैंगस्टर जॉन ने गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई दौरान गोली चलाई, जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News