Gangster लॉरेंस बिश्नोई नहीं करवा सकता मूसेवाला का कत्ल, हक में उतरा पूरा गांव
punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2022 - 03:53 PM (IST)

पंजाब डेस्कः सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुर्खियों में आ गया है। जांचकर्ताओं के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कनाडा में रहने वाले गोल्डी बराड़ समेत उसके गिरोह के सदस्यों ने साजिश रचकर मूसेवाला की हत्या की।
इसी को लेकर अब पूरा गांव लॉरैंस के हक में उतर आया है। दूतांरावाली गांव वालों का कहना है कि लॉरैंस मूसेवाला का कत्ल नहीं करवा सकता । उसे गैंगस्टर बनाया गया हैं, पुलिस वालों ने ही उसे फंसाया है।
लॉरेंस ऐसा नहीं कर सकता है क्योंकि हम उसके पूरे परिवार को जानते हैं । अगर ऐसी बात हैं तो हिंदोस्तान की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में अगर ऐसी साजिशें रची जाती हैं तो सरकार इसकी कसूरवार है। वहीं मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कि सचिन बिश्रोई ने मूसेवाला को मौत पर धमकी दी है, जिसकी रिकॉर्डिंग भी पुलिस के हाथ लगी थी तो ऐसे में गांव वासियों का कहना है कि हम सचिन को भी जानते हैं वो उसकी आवाज ही नहीं है।