Punjab : कांग्रेस नेता को पाकिस्तानी गैंगस्टर की धमकी, हरकत में आई पुलिस
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 08:41 PM (IST)
मोगा (आजाद/गोपी राऊके) : जिला कांग्रेस कमेटी के मोगा के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा पंथ सोच वाले नौजवान नेता कमलजीत सिंह बराड़ को पाकिस्तानी गैंगस्टरों द्वारा जान मारने की धमकियां दी गई हैं। पूर्व कांग्रेसी नेता ने इस मामले की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक को देते हुए मामले की जांच की मांग की है।
कमलजीत सिंह बराड़ ने शिकायत द्वारा आरोप लगाया है कि 23 दिसम्बर को दोपहर के समय उनके मोबाइल फोन पर व्हट्सएप काल आई, जिस संबंधी बोलने वाले ने अपने को शहजाद भट्टी बताते हुए कहा कि वह पाकिस्तान से बोल रहा है तथा आपकी राजनीतिक गतिविधियां मेरे भारत बैठे दोस्तों को पसंद नहीं हैं। इसलिए वह राजनीतिक सरगर्मियां बंद कर दें। उन्होंने कहा कि इस संबंधी बनते सबूत भी जिला पुलिस अधीक्षक को भेजे गए हैं। नौजवान नेता कमलजीत सिंह बराड़ ने कहा कि तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मुझे सुरक्षा तो प्रशासन ने क्या मुहैया करवानी, बल्कि तीन महीनों से भी ज्यादा समय से उनका असला लाइसेंस भी रिन्यू नहीं किया जा रहा। दूसरी तरफ, डी.एस.पी. दलवीर सिंह सिद्धू ने शिकायत की पुष्टि करते कहा कि मामले की जांच की जा रही है तथा उन्होंने कहा कि कोई फिरौती नहीं मांगी तथा यह मामला राजनीतिक रंजिश का हो सकता है।

