Google Search में कॉलेज की एलुमनी में TOP 3 में Gangster लॉरेंस बिश्नोई, उठे सवाल

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2023 - 09:49 AM (IST)

चंडीगढ़: सैक्टर-10 स्थित डी.ए.वी. कालेज के पूर्व छात्रों की सूची में गूगल सर्च में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम टॉप 3 में दिखाया जा रहा है।

पंजाब एन. एस.यू. आई. के नेता इसरप्रीत सिंह ने इस सूची को एक्स पर डालते हुए कहा कि लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टर का नाम कालेज की एलुमनी सूची में आने से यूथ पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा। इस सूची में खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पहले, विक्रम बत्तरा दूसरे और तीसरे नंबर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम आ रहा है। कालेज की एलुमनी सूची में जज, प्रशासनिक अधिकारी, खिलाड़ियों के अलावा शहीद विक्रम बत्तरा के नाम हैं। 

क्रिकेटर युवराज सिंह, देश को पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीताने वाली टीम के कप्तान कपिल देव, एक्टर आयुष्मान खुराना, नेता संजय टंडन, मेयर अनूप गुप्ता, प्रताप सिह बाजवा, अरूण सूद, सौरभ जोशी जैसे लोग कालेज से शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं। इसके अलावा कालेज के पूर्व छात्र देश-विदेश में भी नाम ऊंचा कर चुके हैं। लॉरेंस बिश्नोई ने कालेज में पढ़ाई की थी। शिक्षा ग्रहण करने के साथ वह छात्र संगठन सोपू का 2011 से 2012 में कालेज अध्यक्ष रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News