गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने फिर बढ़ाया रिमांड

punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2022 - 02:50 PM (IST)

पंजाब डेंस्क: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। दरअसल, आज बिशनोई को पटियाला हाऊस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिनों का रिमांड देते हुए  स्पैशल सैल को सौंप दिया है। बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने 5 दिन का रिमांड दिया था, जो आज खत्म होने के बाद फिर पुलिस कस्टडी में भेजा गया। 


बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्रोई का नाम आ रहा है।  जांचकर्ताओं का कहना है कि कनाडा में रहने वाले गोल्डी बराड़ समेत उसके गिरोह के सदस्यों ने साजिश रचकर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में बिश्नोई ने आरोप लगाया है कि मूसेवाला अकाली दल के युवा नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा की पिछले साल 7 अगस्त को हुई हत्या में शामिल था, जिसके कारण बिश्नोई और पंजाबी गायक के बीच दुश्मनी पनपी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News