जग्गू भगवानपुरिया की मां की ह*त्या के बाद तेजी वारयल हो रहा Audio, हुए बड़े खुलासे

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 04:04 PM (IST)

पंजाब डेस्क : गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की हत्या के 5 दिन बाद एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि, ऑडियो बंबीहा गैंग के गोपी घनश्यामपुरिया का है। इसमें गोपी घनश्यामपुरिया जग्गू भगवानपुरिया की मां (हरजीत कौर) की हत्या पर दुख व्यक्त कर रहा है। यही नहीं गोपी ने तो जग्गू की मां पर कई गंभीर आरोप भी लगा दिए हैं। उसने ऑडियो में कहा कि, जग्गू की मां भी फिरौती मांगने का काम करता थी। 

गोपी ने इस दौरान सरेआम जग्गू भगवानपुरिया को धमकी भी दे डाली है। उसने कहा कि, अगर अब जग्गू ने किसी भी परिवार पर जानलेवा हमला करवाया तो उसके सभी रिश्तेदारों की तस्वीरें सबके सामने आ चुकी हैं। गोपी ने कहा कि, जग्गू ने चर्चा में आने के लिए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल हुआ था। ऑडियो में गोपी ने कहा कि, बटाला में करणवीर हमारे टारगेट पर था जिसकी हत्या की गई है। इस दौरान ये नहीं पता था कि, जग्गू की मां उस कार में बैठी है। गोपी ने बताया कि,  करणवीर की हत्या का न तो उसे पता था और न ही गैंग के अन्य साथियों व टोनी को पता था। उसने कहा कि, ये मामला अमर का था और उसी ने ही करणवीर को मारने के लिए लड़के वहां भेजे थे।

गोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि, जग्गू की मां हरजीत कौर भी फिरौती मांगने का काम करती थी। हरजीत कौर ने वीडियो कॉल कर युवक से 20 लाख रुपए मांगे थे। यही नहीं उस युवक को डराने के लिए जग्गू की मां ने उसके घर लड़के भी भेजे थे। उसने पुलिस को शिकायत की लेकिन उसकी एक न सुनी गई। गोपी ने कहा कि, एक बार गुरदासपुर आकर देखो, पुलिस को भी सब कुछ पता है। हरजीत कौर ने शुभम के साथ मिलकर जग्गू की पत्नी की हत्या कर दी थी। उसका गला दबा, सिर पर गोली मारी और रात 9.30 बजे उसका संस्कार भी कर दिया। इस बारे में सभी जानते हैं, लेकिन कोई नहीं बोलता, क्योंकि वह एक गरीब परिवार की बेटी थी और हरजीत कौर गैंगस्टर की मां।
 
ऑडियो में  गोपी ने कहा कि, लोग कहते हैं कि जग्गू की मां शादियां करवाती थी। लेकिन वह ये नहीं जानते कि वह अपने पैसों से नहीं बल्कि फिरौतियों के पैसों से शादियां करवाती थी।  गोपी घनश्यामपुरिया की वायरल ये ऑडियो 8 मिनट 16 सेकेंड की है, जिसे एडिट किया लगता है। गोपी ने कहा कि, हम मानते हैं कि हमसे गलती हो गई है, किसी की मां नहीं मरनी चाहिए। फिलहाल पंजाब केसरी इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News