Punjab : जालंधर में गुंडागर्दी का नंगा नाच, घर के बाहर खड़ी गाड़ी को लगाई आग
punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 10:12 PM (IST)

जालंधर (पंकज) : शहर में गुंडागर्दी की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि जालंधर के संतोख पुरा इलाके में घर के बाहर खड़ी गाड़ी को कुछ लोगों द्वारा तेल डालकर आग लगा दी गई।
इस बारे जानकारी देते हुए संगीता, जिनकी गाड़ी को आग लगाई गई है, ने बताया कि 8, 10 युवक हाथों में तलवारे लेकर उनके घर के बाहर आए थे और उनके घर बाहर खड़ी उनकी गाड़ी को तेल डालकर आग लगा दी और सभी युवक मौके से फरार हो गए। संगीता जिनकी गाड़ी को आग लगाई गई है, ने बताया कि घटना संबंधी थाना नंबर 8 की पुलिस को सूचित कर दिया गया है।