रिटायर्ड AIG को गैंगस्टरों की कॉल! लॉरेंस और भगवानपुरिया के नाम पर मिली धमकी

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 06:26 PM (IST)

लुधियाना  (गौतम ) : कुख्यात गैगस्टरों की तरफ से जान से मारने की धमकियां देने के मामले को लेकर एसटीएफ से रिटायर्ड एआईजी संदीप शर्मा के बयान पर थाना हैबोवाल की पुलिस ने अज्ञात गैगस्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

गौर है कि संदीप शर्मा के बयान पर पहले भी थाना हैबवोल की पुलिस ने साल 2023 में मामला दर्ज किया था। संदीप शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि जब एसटीएफ में फिरोजपुर जोन में बतौर एआईजी तैनात थे तो उन्होंने कई गैंगस्टरों को अवैध हथियारों व नशों के साथ काबू किया था और ए कैटोगिरी के गैंगस्टरों को इंटैरोगेट किया था।  जेलों में बंद गैगस्टरों को ड्रग सप्लाई करने के आरोप में जेल में तैनात एक डिप्टी सुपरीडैंट व एक डाक्टर के खिलाफ भी पर्चा दर्ज किया गया था। काबू किए गए गैंगस्टरों से की गई पूछताछ के बाद लारेंस बिश्नोई, जग्गू भगवान पूरिया, बग्गा खान उर्फ बूटा खान, मुनीश प्रभाकर, गोरू बच्चा, सुख बकरीवाल, राजपाल उर्फ राजा की तरफ से उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गई। आला अधिकारियों के ध्यान में मामला आने के बाद उन्होंने उन्हें सुरक्षा कर्मी अलाट कर दिए और जांच के बाद थाना हैबोवाल में मामला दर्ज कर लिया गया। 

जांच के दौरान पुलिस ने दो गैंगस्टर बग्गा खान व मुनीष प्रभाकर को काबू कर लिया। लेकिन उसके बाद उपरोक्त कुख्यात गैगस्टरों की तरफ से फिर  उनके व्हट्सअप पर धमकियां मिलनी शुरू हो गई और उन पर काबू किए दोनों गैगस्टरों के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करवाने का दबाव बनाने लगे। जिसके चलते उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को शिकायत दी, लेकिन 10 महीने तक भी उनकी सुनवाई नहीं की। सुनवाई न होने के कारण उन्होंने तत्कालीन डीजीपी को भी शिकायत दी, जिन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए, लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने मानयोग कोर्ट में याचिका दायर की। जिस पर मानयोग कोर्ट की तरफ से मामले की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए और अधिकारियों की तरफ से स्पैशल इंवेस्टीगेशन टीम गठित की गई । 

मामले की सुनवाई के दौरान स्थानीय अधिकारियों की तरफ से इलाका मैजिस्ट्रेट को रिपोर्ट पेश करते हुए कह दिया था कि इस मामले में चार्ज लग चुके है और आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है और मानयोग कोर्ट ने उन्हें सजा भी सुना दी है। जब कि यह मामला पिछले केस से संबंधित था । उनकी तरफ से जो नई शिकायत दी गई थी,उसका जिक्र नहीं किया गया था।आखिर कई महीनों की जांच के बाद नई गठित की गई स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम की तरफ से फिर मामले की रिपोर्ट तैयार की गई। पुलिस ने मानयोग कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए रिटायर्ड एआईजी संदीप शर्मा के बयानों पर एक अन्य मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News