केन्द्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में गैंगवार, 3 हवालाती घायल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 09:05 PM (IST)

कपूरथला (भूषण/महाजन): केन्द्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में पुरानी रंजिश को लेकर हवालातियों की आपस में गैंगवार हो गई। इस दौरान जहां 3 हवालाती घायल हो गए, वहीं घायल हवालातियों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती करवाया गया। थाना कोतवाली कपूरथला की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार केन्द्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में बंद कुछ हवालातियों का आपस में झगड़ा हो गया, जिस दौरान हुए झगड़े दौरान 3 हवालाती घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सी.आर.पी.एफ. व जेल पुलिस ने झगड़े पर काबू पाया। वहीं मामले की पुलिस जांच का दौर जारी है। उल्लेखनीय है कि गैंगवार का केन्द्रीय जेल जालंधर व कपूरथला के साथ काफी लंबा नाता रहा है। इससे पहले भी गैंगवार की कई घटनाओं को लेकर जेल प्रशासन की शिकायत पर कोतवाली पुलिस बड़ी संख्या में मामले दर्ज कर चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News