''चलो बुलावा आया है, ट्रंप ने बुलाया है''..!, Garry Sandhu ने खड़ा किया नया विवाद

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 11:16 AM (IST)

पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी गायक गैरी संधू (Garry Sandhu) एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। उन पर हिंदू देवी-देवताओं के एक भजन का अपमान करने का आरोप लगा है। यह विवाद 4 दिन पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक लाइव शो के दौरान उठा। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि विवाद खड़ा हो गया।

क्या है मामला?

गैरी संधू ने शो के दौरान माता वैष्णो देवी का एक भजन गाया, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जोड़ा गया। उन्होंने भजन के बोल बदलकर गाया: "चलो बुलावा आया है, ट्रंप ने बुलाया है"। इसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी पाई जा रही है।

शिवसेना और सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया

इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए, शिवसेना पंजाब के नेता भानु प्रताप ने कहा कि गैरी संधू ने भजन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जोड़कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। गैरी संधू के इस कृत्य को तरनतारन में हो रहे उपचुनाव में भाग ले रहे पूरे हिंदू समुदाय के नेताओं के सामने लाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके बाद तय किया जाएगा कि गायक का विरोध कैसे किया जाए। उधर, सोशल मीडिया पर गैरी संधू को ट्रोल भी किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा कि "हमारे देव समाज का मजाक मत उड़ाओ" और याद दिलाया कि जिस भजन के बोल बदलकर उसे गाया जा रहा है, वह मां वैष्णो देवी का भजन है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini