गैरी संधू की माता का निधन, घर में शोक की लहर

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 07:29 PM (IST)

जालंधरः पंजाबी गायक गैरी संधू के घर शोक की लहर फैल गई है। गैरी संधू की माता अवतार कौर का आज निधन हो गया। बताया जा रहा है कि गैरी संधू की माता पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और कुछ देर पहले ही उन्होंने अंतिम सांस ली। फिलहाल गैरी इस वक्त विदेशी दौरे पर हैं। आपको बता दें कि गैरी संधू के पिता का भी निधन हो चुका है और आज माता की इस दर्दनाक खबर से उन्हें गहरा सदमा लगा है।

PunjabKesari

गैरी संधू की माता के निधन की जानकारी गायिका अफसाना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। गैरी की माता के निधन के कारण संगीत जगत में शोक की लहर है। पंजाब के मशहूर गायक शोक प्रकट करने के लिए गैरी के घर रुड़का कलां पहुंच रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News