Garry Sandhu ने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हुए हमले का बताया सच
punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 01:51 PM (IST)
पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी सिंगर गैरी संधू (Garry Sandhu) ने अपनी गायकी से धूम मचा दी है। Garry Sandhu के न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी कई प्रशंसक हैं। उन्हें अक्सर लाइव स्टेज शो करते हुए भी देखा जाता है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे थे। इसी दौरान भीड़ में से एक शख्स मंच पर चढ़ गया और अचानक उन पर हमला कर दिया, जिसके बाद वहां मौजूद सिक्योरिटी द्वारा हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया।
हमले को लेकर Garry Sandhu ने बताया सच
अब गैरी संधू (Garry Sandhu) का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह घटना के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। गायक Garry Sandhu ने कहा कि वह (हमलावर) बिना वजह ही पीटा गया। एक शराबी किनारे पर खड़ा था और हमारे क्रू का लड़का भी वहीं खड़ा था, वह उसे गालियां दे रहा था। इतना कहने के बाद गायक लोगों को मिडल फिंगर दिखाते है और कहते है, इसे खबर वालों ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। Garry Sandhu ने आगे कहा कि अगर लड़ना ही है तो बद्री मैदान में लड़ो, मेले में आकर मत लड़ो। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया में शो के दौरान Singer Garry Sandhu पर हमला हुआ है। हमलावर ने शो के दौरान स्टेज पर चढ़ कर Garry Sandhu का गला पकड़ लिया। इस दौरान वहां पर मौजूद सिक्योरिटी ने उन्हें बचाया और हमलावर को काबू किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here