गैस सिलेंडर को लेकर खड़ी हुई नई परेशानी, मच सकती है हाहाकार

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 05:18 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): भारत-पाक युद्ध के मंडरा रहे बादल पंजाब सहित अन्य सरहदी क्षेत्रों जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात राज्यों से अभी तक पूरी तरह से छंटे नहीं हैं। नतीजन युद्ध के साए में महानगर की अधिकतर गैस एजैंसियां पूरी तरह से ड्राई पड़ चुकी हैं। एल.पी.जी. ट्रेड से जुड़े डीलरों के मुताबिक विभिन्न गैस कंपनियों से संबंधित गैस प्लांट्स द्वारा अधिकतर डीलरों को गैस सिलैंडरों की पूरी सप्लाई मुहैया नहीं करवाई जा रही है।

ताजा जानकारी के मुताबिक शहर की अधिकतर गैस एजैंसियों को सिलैंडरों की सप्लाई नहीं मिलने के कारण एजैंसियां पूरी तरह से ड्राई हो चुकी हैं जिसके कारण न केवल घरेलू उपभोक्ताओं की परेशानियां एकाएक बढ़ गई हैं बल्कि डीलरों का कामकाज भी पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। 

मामले संबंधी जानकारी देते हुए विभिन्न गैस एजैंसियों के डीलरों ने दावा किया है कि माल की भारी किल्लत होने के कारण उनकी गैस एजैंसियों पर 5 से 7 दिनों तक का बैकलॉग लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि एक प्रमुख गैस कंपनी से संबंधित गैस प्लांट्स होशियारपुर इलाके में स्थित है। ऐसे में होशियारपुर, कपूरथला, पटियाला, जालंधर सहित अन्य कई इलाकों में पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे ड्रोन्स हमले और ब्लैकआऊट लगने के कारण गैस सिलैंडरों की सप्लाई बुरी तरह से प्रभावित होकर रह गई है और एजैंसियों पर गैस सिलैंडरों की भारी किल्लत होने के कारण उपभोक्ताओं को गैस की बुकिंग करने के बाद सप्लाई प्राप्त करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा है। अगर जल्द ही हालातों पर काबू नहीं पाया गया तो गैस सिलैंडरों की डिमांड को लेकर बड़ी हाहाकार मच सकती है।

मामले को लेकर जब हिंदुस्तान गैस कंपनी से संबंधित सेल्स अधिकारी अभिमन्यु झा से बात करनी चाहिए तो उनके साथ संपर्क नहीं हो पाया जबकि भारत गैस के मुकेश रोजरा ने दावा किया कि भारत-पाक युद्ध के कारण बुकिंग और सप्लाई का आंकड़ा एकदम बढ़ गया था लेकिन मौजूदा समय दौरान उनकी गैस एजैंसियों पर सिलैंडरों की सप्लाई की कोई दिक्कत नहीं है। वही इंडेन गैस कंपनी के सेल्स अधिकारी गौरव जोशी को अधिकतर गैस एजैंसियों पर लगे भारी बैगलॉग और गैस सिलैंडरों की सप्लाई नहीं मिलने के कारण ड्राई पड़ी हुई एजेंसियों का जिक्र किया गया तो गौरव जोशी ने ऐसी कोई बात नहीं होने का दावा किया जब गौरव जोशी से सवाल किया गया कि गैस एजेंसियों के डीलरो द्वारा किए जा दावे क्या गलत है तो उन्होंने बात का रुख पलटते हुए कहा कि वह एक बार फिर से चेक करवा लेते है कि किन गैस एजेंसियों को माल की सप्लाई नहीं मिली है और 5 से 7 दिनों तक का बैकलॉक लगा हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News