पंजाब की Factory में Gas Leak, बुरी तरह फंसे कर्मचारी, मची भगदड़
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 11:11 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के बरनाला से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड फैक्ट्री में गैस रिसाव होने से भगदड़ मच गई, जिससे 1 व्यक्ति की मौत जबकि 4 घायल हो गए। घायलों को लुधियाना के निजी अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है।
डी.एस.पी. सतवीर सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे फतेहगढ़ छन्ना स्थित आईओएल यूनिट में गैस लीक हो गई। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में कई चैंबर हैं, जिनमें से एक चैंबर में गैस लीक हो गई, जहां चार कर्मचारी काम कर रहे थे, जो वहां बुरी तरह फंस गए। हादसे के दौरान अनमोल चंपा निवासी हरियाणा की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि विकास शर्मा निवासी हिसार को वेंटिलेटर पर रखा गया है। इसके अलावा युगम खन्ना और लवप्रीत सिंह को सीएमसी लुधियाना रेफर किया गया है। इस घटना के बाद धनौला थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच कर रही है। वहीं आस-पास के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह गैस रिसाव केवल एक चैंबर तक ही सीमित रहा है। किसी भी कक्ष के बाहर गैस का रिसाव नहीं हुआ, जिसके कारण स्थिति नियंत्रण में है।