India की जीत पर Navjot Sidhu ने डाला भांगड़ा, खूब वायरल हो रहा Video
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 05:45 PM (IST)

पंजाब डेस्कः चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया के नाम होने पर पूरा देश जश्न मना रहे है। स्टेडियम में भी विजेता खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ियों के बीच शानदार सेलिब्रेशन हुआ। इस दौरान पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर और नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई खिलाड़ियों ने भंगड़ा डालते देखे गए।
इस वीडियो में सिद्धू और गौतम गंभीर के साथ-साथ कमेंटेटर और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा भी नजर आ रहे हैं। आप देख सकते है कि कैसे सिद्धू हेड कोच गौतम गंभीर को पकड़कर लाते हैं और पंजाबी सॉन्ग 'सौदा खरा-खरा' पर भांगड़ा करते देखे जा रहे हैं।
इस दौरान सिद्धू ने गौतम गंभीर को जीत के लिए बधाई देते हुए भांगड़ा करने के लिए कहा। वीडियो में गौतम गंभीर ने सिद्धू की तर्ज पर एक शायरी भी सुनाने की कोशिश की। वहीं उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसका जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।