घर अंदर चल रहे लिंग जांच केंद्र का पर्दाफाश, गैर-कानूनी Test के लिए वसूलते थे मोटी रकम

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2024 - 02:02 PM (IST)

खरड़: यहां सदर पुलिस ने एक घर के अंदर चल रहे लिंग जांच केंद्र पर छापेमारी करते हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी भागने में सफल रहे।

जानकारी के अनुसार, सिविल सर्जन झज्जर को गुप्त सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति झज्जर से  गर्भवती महिलाओं को उनके गर्भ में पल रहे बच्चों का लिंग निर्धारन का लालच देकर गैर-कानूनी तरीके से अलट्रा साऊंड करवाता है। इसके बदले में वह गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों से मोटी रकम वसूलता है। 

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रदीप कुमार को इस काम के लिए तैयार किया गया, जिसने लिंग जांच टैस्ट करने वाले व्यक्ति से 90 हजार में जांच कराने का सौदा किया। इसके बाद टीम ने जाल बिछाकर उक्त लिंग जांच केंद्र पर छापेमारी की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News