रेलवे ने शुरू की अनूठी पहल, दंड बैठक लगाकर मुफ्त में पाएं प्लेटफॉर्म टिकट
punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 09:28 PM (IST)

जालंधर (गुलशन): रेल यात्रियों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए रेलवे ने एक अनूठी पहल शुरू की है। जिसमें यात्री 30 दंड बैठक लगाकर मुफ्त में प्लेटफॉर्म टिकट पा सकता है। रेलवे ने फिट इंडिया अभियान के तहत इस मुहिम की शुरुआत की है।
रेलवे ने प्रथम चरण में दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर एक मशीन लगाई गई है। जिस पर 30 दंड बैठक लगाने पर मुफ्त में प्लेटफॉर्म टिकट निकलती है। इस बारे रेलवे के उच्च अधिकारियों का कहना है कि फिटनेस के साथ-साथ बचत का भी यह अच्छा साधन है।
यहां यात्रियों को एक तो कसरत करने का मौका मिलेगा वहीं उन्हें प्लेटफार्म टिकट के लिए भी कोई कीमत अदा नहीं करनी पड़ेगी। मशीन पर खड़े होकर एक्सरसाइज करने से ही प्लेटफॉर्म टिकट मिल जाएगी। रेलवे का यह प्रयास अगर सफल रहा तो आने वाले दिनों में देश के सभी बड़े रेलवे स्टेशन पर इस प्रकार की मशीनें लगाई जाएंगी।