IMA का बड़ा ऐलान, अस्पतालों में नहीं करेंगे इन मरीजों का इलाज
punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 04:18 PM (IST)

जालंधर : आयुष्मान योजना के तहत बकाया भुगतान को लेकर पंजाब सरकार की तरफ कोई सकारात्मक जवाब न मिलने की वजह से नाराज चल रही इंडियन मैडीकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) ने प्राइवेट अस्पतालों में दाखिल होने वाले नए मरीजों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आई.एम.ए. ने ऐलान किया है कि सोमवार से किसी भी निजी अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत आने वाले नए मरीजों को दाखिल नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि आयुष्मान योजना के अधीन इलाज पर खर्च राशि का बकाया प्राइवेट अस्पतालों को क्लीयर न करने की वजह से यह फैसला लिया गया है।
आई.एम.ए. ने कहा है कि पंजाब सरकार ने उन्हें जल्द भुगतान करने का दिलासा दिया गया था, लेकिन इस संबंध में अभी तक सरकार द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया, जिस कारण आई.एम.ए. को यह कदम उठाना पड़ा। वहीं आई.एम.ए. का कहना है कि आयुष्मान योजना के तहत अस्पताल में पहले से दाखिल मरीजों इलाज सुचारू रूप से चलता रहेगा। लेकिन आने वाले दिनों में नए मरीजों को एडमिट नहीं किया जाएगा।