बारिश के कारण घग्गर नदी का बांध टूटा

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 12:10 PM (IST)

संगरूरःभारी बारिश के कारण घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने से संगरूर के मकरोड साहिब के पास स्थित बांध टूट  गया है।  इस कारण  आस-पास के इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है। जानकारी अनुसार घग्गर नदी हिमाचल में पड़ रही बारिश के चलते अपने खतरे के निशान से ऊपर चल रही है।

नदी का एक बांध कमज़ोर हो जाने कारण टूट गया है। बांध को गांववासी तथा प्रशासनिक अधिकारी भरने की कोशिश कर रहे हैं। अगर इसे जल्द न भरा गया तो नदी के पास स्थित गांवों में बाढ़ आ जाएगी।  मौके पर मौजूद गांववासियों ने कहा कि बांध टूट जाने कारण उनकी फसल का बहुत ज्यादा नुक्सान हो रहा है, जिस कारण वह बांध को बंद करन की कोशिशों कर रहे हैं।  उनको उम्मीद है कि इस बांध को शाम होने तक भर लेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News