घल्लुघारा दिवसः दल खालसा ने दिया यह न्योता

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 12:57 PM (IST)

अमृतसर (गुरिन्दर सागर): जून 1984 घल्लुघारा के सम्बन्ध में दल खालसा की तरफ से 5 जून को अमृतसर में आजादी मार्च निकाला जाएगा। दल खालसा के नेता कंवर पाल सिंह बिट्टू की तरफ से अमृतसर शहर में अलग-अलग स्थानों पर आजादी मार्च के पोस्टर लगाए गए जिसमें लोगों को 5 जून आजादी मार्च में शामिल होने और 6 जून को अमृतसर बंद रखने का न्योता दिया गया है।

इस मौके कंवरपाल सिंह बिट्टू ने कहा कि जून 1984 में भारत सरकार की तरफ से श्री दरबार साहिब पर किए गए हमले को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता और न ही इस को माफ किया जा सकता है इस लिए हर वर्ष यह दिन शहीदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस बार 5 जून को आजादी मार्च निकाला जा रहा है जिस में शिरोमणि अकाली दल अमृतसर समेत कई सिख जत्थेबंदियां शिरकत करेंगी।

इस मौके उन्होंने कहा कि भारत की सरकारों ने हमेशा ही सिखों के साथ धक्केशाही की है और आजाद भारत की सरकारों ने सिखों पर अत्याचार किया है। उन्होंने कहा कि जिस देश को आजाद करवाने में सिखों ने सब से अधिक कुर्बानियां दी हों उसी देश में सिक्खों का नरसंहार हुआ, फिर बताओ कि भारत की सरकारों ने सिखों के साथ धोखा किया कि नहीं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News