Jalandhar में भूत की वायरल हो रही तस्वीरें, बताई जा रही इस इलाके की फैक्टरी
punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 08:55 PM (IST)
जालंधर : यदि आप भी भूत-प्रेत पर विश्वास करते हैं तो यह खबर पढ़कर आपकी रातों की नींद उड़ने वाली है। दरअसल शहर के बस्ती बावा खेल इलाके की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक भूत की पऱछाई दिख रही है, जिसे देखकर लोगों की नींद उड़ गई है।
जानकारी अनुसार यह वीडियो जालंधर की किसी फैक्टरी की बताई जा रही है, जहां पर भूत की परछाई दिख रही है। लेकिन इस चीज की पुष्टि नहीं हो रही कि यह वीडियो कहां की है। वैसे कुछ लोग इसे जालंधर के किसी फैक्टरी की बता रहे हैं। वीडियो शहर के बस्ती बाबा खेल इलाके की बताई जा रही है। वहीं यह भी संभव है यह वीडियो ए.आई. तकनीक से तैयार किया गया हो, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है और जो लोग भूत प्रेतों में विश्वास रखते हैं, वे इस वीडियो को देखकर घबरा गए हैं तथा उनकी रातों की नींद उड़ गई है। फिलहाल इस वीडियो को देख इलाके में दहशत का माहौल पनप गया है तथा लोग घरों से बाहर निकलने में कतराने लगे हैं। पंजाब केसरी इस वायरल हो रही फोटो तथा वीडियो की असलियत की पुष्टि नहीं करता है।
वैसे तो आज के समय में वैज्ञानिकों का मानना है कि फिलहाल ऐसी कोई तकनीक नहीं है, जिसमें भूतों की मौजूदगी या उनके आकार, व्यवहार का पता किया जा सके। लेकिन सवाल ये भी उठता है कि अक्सर लोगों के फोटोग्राफ्स या वीडियो में पीछे से भागते, मुस्कुराते, झांकते, डरते भूत कैसे दिख जाते हैं? क्या भूत असल में होते हैं, इसे लेकर अभी तक कुछ भी तथ्य सामने नहीं आया है।