प्रेम संबंधों ने उजाड़ा परिवार... नाबालिग बेटी को इस हाल में देख निकली चीखें
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 12:39 PM (IST)
अमृतसर : जिले से एक मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की की प्रेम संबंधों में जान चली गई। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की ने प्रेम संबंधों के चलते ऐसा कदम उठाया है। प्रेम संबंधों के चलते अपनी जान गंवा बैठी लड़की के परिवार वालों ने प्रेमी साहिल और उसके परिवारिक सदस्यों पर जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिवार पुलिस से न्याय की मांग कर रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक लड़की के परिवार वालों और लड़की की मां ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का साहिल नाम के लड़के के साथ प्रेम संबंध था, जिसके चलते लड़का उसकी वीडियो बनाकर उसे शादी करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था और उसे घर से भगाकर ले गया।
परिवार वालों ने बताया कि जब वह अपनी बेटी को घर लाए तो लड़की की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। इसके लिए लड़का साहिल और उसका परिवार जिम्मेदार है। उन्होंने उनकी बेटी की हत्या की है। परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की हैं। वहीं पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि उन्होंने नाबालिग लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here