दादा के साथ Park गई मासूम, आंखों के सामने ही बच्ची को यूं खींच ले गई मौ/त
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 12:37 PM (IST)
मोहाली : मोहाली से दुखद खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार सैक्टर-69 के रिहायशी इलाके में सड़क पार कर रहीं 7 साल की मासूम अराध्या तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आ गई। उसे गंभीर घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फेज-8 थाना पुलिस ने अराध्या के दादा मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के रहने वाले बलदेव सिंह के बयान पर ऑटो चालक लवप्रीत सिंह पर केस दर्ज किया है। ऑटो चालक चालक मुक्तसर का रहने वाला है।
पुलिस को दी शिकायत में बलदेव सिंह ने बताया कि वह पी.डब्लयू.डी. हिमाचल से सेवानिवृत्त है। उसका बेटा इंडियन कोस्ट गार्ड विशाखापटनम में बतौर कमांडेंट तैनात है। बहु 2 बच्चों के साथ सैक्टर-69 में रैंट पर रहती है। बुधवार शाम को वह अपने 9 साल के पोते और 7 साल की पोती अराध्या को लेकर घर के सामने पार्क में घूमने गए थे। इसी दौरान अचानक से अराध्या घर की तरफ चल पड़ी। उनका पोता और वह खुद अराध्या के पीछे ही थे। अराध्या जैसे ही पार्क के बाहर सड़क पार करने लगी तो इसी बीच एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में अराध्या के सिर पर चोटें आईं। उसे उपचार के लिए नजदीक ही एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान ही मासूम की मौत हो गई।
पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर ऑटो चालक लवप्रीत सिंह पर केस दर्ज कर लिया है। इस हादसे को अपने सामने होते हुए देखने वाले बलदेव सिंह अपनी पोती के मौत के बाद बेहद ही गमगीन हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here