आखिरकार मिल गई लापता हुई लड़की, PUBG नहीं, यह तो मामला ही और निकला
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 10:30 AM (IST)
फिरोजपुर : फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव जलोके की एक लड़की 22 नवम्बर को प्रातः भेदभरी हालत में अपने घर से लापता हो गई थी और यह माना जा रहा था कि पबजी गेम खेलते हुए वह डिप्रेशन में आकर कहीं चली गई है, मगर दूसरी तरफ उसके परिवार ने पुलिस को दिए बयानों में यह शक जाहिर किया था कि उनकी बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति गुमराह करके अपने साथ ले गया है।
यह जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सबडिवीजन फिरोजपुर कर्ण शर्मा ने बताया कि उसके पारिवारिक सदस्यों के द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर थाना ममदोट की पुलिस द्वारा अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया । उन्होंने बताया कि थाना ममदोट के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर अभिनव चौहान के नेतृत्व में लड़की को बरामद करने के लिए टीम का गठन किया गया और इंस्पेक्टर अभिनव चौहान और उनकी टीम ने टेक्निकल और सीक्रेट सोर्सेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षित तौर पर इस लड़की को गाजियाबाद से बरामद कर लिया है।
पुलिस को दिए बयानों में लड़की ने बताया है कि वह पबजी गेम खेलती थी और गेम खेलते हुए उसकी गाजियाबाद के एक राहुल नाम के साथ दोस्ती हो गई और दोनों 22 नवंबर को प्रातः 6:00 बजे फिरोजपुर में मिले थे और गाजियाबाद से आया लड़का राहुल इस लड़की को बस पर अपने साथ ले गया था। डी.एस.पी. ने बताया कि राहुल अभी फरार है जबकि पुलिस द्वारा इस लड़की को सुरक्षित बरामद करके उसके परिवार के हवाले कर दिया गया है।