एक पेज का सुसाइड नोट लिख युवती ने भाखड़ा नहर में लगाई छलांग, तस्वीरें

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 09:14 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब (बाली): वीरवार सायं गांव बड़ा पिंड के समीप भाखड़ा नहर में एक युवती ने छलांग लगा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आशा रानी (19 वर्ष) निवासी गांव दबोटा (हिप्र) को सरकारी औद्योगिक ट्रेनिंग संस्थान नालागढ़ में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की छात्रा थी, सायं बड़ा पिंड के समीप पहुंच कर उसने नहर में छलांग लगा दी। जिसे बचाने के लिए कुछ युवकों ने काफी प्रयास किया लेकिन पानी के तेज बहाव उसे बहा कर आगे ले गया। वहां मौजूद युवाओं ने घटना संबंधी भरतगढ़ पुलिस को सूचित किया। 

PunjabKesari

पुलिस ने भाखड़ा नहर की पटरी से एक किट बैग मिला जिसमें से उक्त लड़की का बस पास, एक सुसाइड नोट तथा एक चुन्नी बरामद हुई। जिससे उक्त लड़की की शिनाख्त हुई। हिंदी में लिखे गए सुसाइड नोट में उसने घटना को लेकर आईटीआई उसने लिखा कि वह आशा गांव दबोटा आत्महत्या करने जा रही है, उसे आईटीआई नालागढ़ से बिना किसी गलती से बाहर निकाल दिया गया और अब वह जिंदगी से तंग आ चुकी है। भरतगढ़ पुलिस ने लड़की के उक्त बैग व सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर नालागढ़ व दबोटा पुलिस को सूचित कर दिया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News