छात्रा ने घर से भागकर की शादी, पिता बोला बेटी को पढ़ाया लिखाया लेकिन...

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 03:45 PM (IST)

अबोहर(भारद्वाज): रामदेव नगरी निवासी बृजलाल पुत्र साधुराम ने मजदूरी कर अपनी बेटी किरण को पढ़ाया लिखाया। 4 अप्रैल को किरण रानी ने अपने प्रेमी अश्वनी कुमार पुत्र लालचंद वासी ठाकर के साथ प्रेम प्रसंग के चलते घर से 
फरार हो गए।

जोधपुर हाईकोर्ट में करवाई शादी
लड़की के पिता बृज लाल ने किरण के भागने की शिकायत पुलिस को दी। लड़की बालिग होने के कारण पुलिस कोई कार्यवाई नहीं कर पाई। लड़का-लड़की ने राजस्थान के जोधपुर हाईकोर्ट में शादी करवाकर सुरक्षा की गुहार लगाई। जस्टिस संदीप मेहता ने हनुमानगढ़ प्रशासन व जिला फाजिल्का पुलिस को सुरक्षा देने के आदेश जारी किए। दोनों प्रेमी जोड़ा आर्डर लेकर नगर थाना 2 में सुरक्षा के लिए पहुुंचा। नगर थाना 2 के प्रभारी चंद्रशेखर व महिला सब इंस्पैक्टर सुनीता रानी व अन्य पुलिस कर्मचारियों ने लड़की के बयान लिए। इसी दौरान लड़की के पिता बृजलाल, दादा साधू राम, भाई हंसराज को थाने बुलाया गया और कोर्ट के आदेश दिखाए गए। लड़की ने कहा कि वह अपने पति अविनाश कुमार पुत्र बृजलाल के साथ रहना चाहती है और उसे सुरक्षा प्रदान की जाए। अगर मेरे पति या ससुराल पर किसी प्रकार का हमला होता है तो उसकी जिम्मेवारी मेरे माता-पिता की होगी। पुलिस ने सभी के बयान कलमबद्ध किए। 

Vaneet