GNA यूनिवर्सिटी में एक सप्ताह ऑनलाइन शॉर्ट टर्म कोर्स की हुई शानदार शुरुआत

punjabkesari.in Saturday, May 29, 2021 - 04:21 PM (IST)

फगवाड़ा (विक्रम जलोटा): जीएनए यूनिवर्सिटी में एक सप्ताह ऑनलाइन शॉर्ट टर्म कोर्स एसटीसी की शुरुआत हो गई है। डाटा एनालिटिक्स यूजिंग आर कोर्स कार्यक्रम में छात्र वर्ग,रिसर्चरस और उद्योग जगत से संबंधित जाने-माने गणमान्य ऑनलाइन शॉर्ट टर्म कोर्स के महत्व को जानते हुए वर्तमान युग में किस प्रकार डाटा का प्रयोग करना है संबंधी ज्ञानवर्धक शिक्षा प्राप्त करेंगे। इस दौरान एसटीसी प्रकल्प का मुख्य हिस्सा बनी सीएसआईआर-सीएसआईओ चंडीगढ़ की जानी-मानी डा.उर्वशी नाग ने डाटा के प्रयोग संबंधी कई अहम बातों से अवगत करवाया। 

PunjabKesari

इस अवसर पर गणमान्यो को संबोधित करते हुए जीएनए यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर और देश के जाने-माने उद्योगपति गुरदीप सिंह सिहरा ने कहा कि उक्त प्रकल्प का हिस्सा बने सभी को आने वाले समय में इसका भरपूर लाभ मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि जीएनए यूनिवर्सिटी आगे भी इस प्रकार के आयोजन करती रहेगी। इस मौके पर जीएनए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. वी.के रतन,डा. मोनिका हंसपाल,डा.आर.के महाजन,डा.विक्रांत शर्मा,डा. समीर वर्मा सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News