GNDU ने बनाया नया रिकार्ड, हासिल किया यह मुकाम
punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2022 - 08:40 PM (IST)
अमृतसर (सागर) : देश के सभी शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग करने वाली नैशनल असैसमैंट एंड एक्रीडीटेशन कौंसिल (नैक) द्वारा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को 4 में से 3.85 अंक देकर देश की पहली यूनिवर्सिटी करार दिया है। इस तरह से श्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी देश में सबसे ज्यादा नंबरों के साथ सर्वोत्तम यूनिवर्सिटी बन गई है।
इस मुकाम के हासिल करने के बाद गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में खुशी का माहौल है। सभी लोगों द्वारा वाईस चांसलर प्रो. जसपाल सिंह को बधाई दी दी जा रही है। बता दें कि गत दिवस पंजाब सी.एम. भगवंत मान ने भी एक टवीट के माध्यम से उक्त जानकारी देते हुए वाईस चांसलर प्रो. संधू व अन्य स्टाफ को बधाई दी थी।
उन्हां अग्गे दस्स्या कि उचेरी सििखआ दे खेतर विच अगले सत्त सालां तक इह मानता गुरू नानक देव यूनीवरसिटी दा सिक्का जमाउंदी रहेगी अते इह सकोर प्रापत करन वाली भारत दी इह इक इकलौती राज/केंदरी/प्राईवेट यूनीवरसिटी बनी है। बता दें कि उक्त यूनिवर्सिटी ने इससे पहले भी कई मुकाम हासिल किए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here