पानी की समस्या से जूझ रहे हैं गोकुल व लक्ष्मी नगर वासी
punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 10:44 AM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र) : शहर के प्रभात चौक के साथ लगते मोहल्ला गोकुल नगर व लक्ष्मी नगर में पीने के पानी की आपूर्ति ठप्प हो जाने से मोहल्ले के लोगों ने मंगलवार को नगर निगम के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। मोहल्ले के निवासियों दर्शन कुमार, ओम प्रकाश, प्यारा सिंह, राजेन्द्र कुमार, प्रीतपाल सिंह, बंटी, हरजीत सिंह, बलदेव सिंह, गुलविन्द्र सिंह, रिटायर्ड एस.पी. तरसेम सिंह ने आरोप लगाया कि प्राय: हर महीने ट्यूबवैल की मोटर जल जाने की वजह से हम लोगों को पानी की समस्याओं से भारी परेशानी होती है।
सुबह से ही पानी नहीं आने पर जब ट्यूबवैल पर पहुंचा तो देखा कि फिर से मोटर जल गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्यूबवैल काफी पुराना होने की वजह से अब इस ट्यूबवैल से कई बार पानी इतना गंदा होता है कि उसे पीने के रूप में लोग प्रयोग नहीं कर पाते हैं। इस संबंध में नगर निगम में कई बारशिकायतें की गईं लेकिन हमारी शिकायतों को दूर करने में नगर निगम दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।उन्होंने एक बार फिर से निगम के अधिकारियों से अपील की कि पीने के पानी की इस गंभीर होती जा रही समस्या का कोई परमानैंट हल निकाला जाए ताकि लोगों को साफ-सुथरा पानी उपलब्ध हो सके।