पंजाब में सोने-चांदी की कीमतों को लेकर आया नया Update, जानें आज के Rate
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 02:35 PM (IST)
पंजाब डेस्क : शादियों के सीजन में सोना-चांदी खरीदने के चाहवानों के लिए जरुरी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार आज पंजाब में सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। जालंधर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार शनिवार (30 नवंबर) को 24 कैरेट सोने की कीमत 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत फिलहाल 73,380 रुपये है। चांदी की बात करें तो आज यह 92,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर है जबकि पहले यह 92,800 रुपये थी।
स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा खरीदारी में वृद्धी के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 700 रुपये बढ़कर 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वीरवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here