दुबई से अमृतसर आए यात्री के प्राइवेट पार्ट से 400 ग्राम सोना पेस्ट जब्त

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 01:46 PM (IST)

अमृतसर(नीरज): श्री गुरु रामदास इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कस्टम एंटी स्मगलिंग विंग की टीम ने दुबई से अमृतसर आए 2 यात्रियों में से एक यात्री के प्राइवेट पार्ट से 400 ग्राम सोना पेस्ट जब्त किया है। दूसरे यात्री से अभी जांच जारी है। अभी इस मामले में और रिकवरी हो सकती है। 

जानकारी के अनुसार डिप्टी कमिश्नर कस्टम (एंटी स्मगलिंग विंग) स्वाति चोपड़ा की टीम को सूचना मिली थी कि दुबई से अमृतसर आ रहे कुछ यात्री अपने प्राइवेट पार्ट में सोने की खेप छिपाकर ला रहे हैं। एंटी स्मगलिंग टीम ने जब यात्रियों की जांच शुरू की तो उन्होंने प्राइवेट पार्ट में सोना होने से साफ मना कर दिया जिसके चलते विभाग की टीम ने बाकायदा दोनों यात्रियों का सरकारी अस्पताल में मैडीकल करवाया। इसके बाद एक यात्री के प्राइवेट पार्ट से 400 ग्राम सोना पेस्ट जब्त किया गया। दूसरे यात्री से जांच जारी है। अमृतसर एयरपोर्ट पर सोने की पेस्ट का यह चौथा मामला सामने आया है, जिससे सुरक्षा एजैंसियां भी ङ्क्षचता में हैं।  वहीं एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने उज्बेकिस्तान से अमृतसर आए 4 यात्रियों से 760 ग्राम सोना जब्त किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News