शारजहां से आए यात्रियों के जूतों से 3.860 किलो सोना जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 09:03 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर दुबई से अमृतसर आने वाली फ्लाइट के अन्दर से 15 किलो सोना जब्त किए जाने की सफलता हासिल करने के बाद डी.आर.आई. की टीम ने शारजहां से चंडीगढ़ आई फ्लाइट के 2 यात्रियों के जूतों से 3.860 किलो सोना जब्त किया है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में कीमत 1.15 करोड़ के बीच आंकी जा रही है।

जानकारी के अनुसार विभाग की टीम को पुख्ता सूचना मिली थी कि शारजहां से आ रही फ्लाइट में सवार 2 यात्री अपने साथ बड़ी मात्रा में सोने की खेप लेकर आ रहे हैं। इसके बाद विभाग ने अपना ट्रैप लगाया लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी सोना छिपाने वाला स्थान नहीं मिला। आमतौर पर सोना तस्कर अपनी गुदा में 1 से डेढ़ किलो सोना छिपा लेते हैं और 2 यात्री 3 से 4 किलो सोना छिपाने में सक्षम होते हैं, लेकिन गुदा से भी सोना नहीं मिला। इसके बाद तस्करों के जूतों को खंगाला गया तो उसमें कैवेटीज बनाकर छिपाया गया सोना जब्त कर लिया गया। विभाग की तरफ से तस्करों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News