खरीदना चाहते हैं सोना चांदी तो पहले यहां चैक कर लें अपने एरिया के Gold-Silver Rates
punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2024 - 03:40 PM (IST)
पंजाब डेस्कः 3 दिन से सोने (Gold) की कीमतों में राहत के बाद आज भी इसके दामों में गिरावट दर्ज की गई है। ताजा जानकारी के अनुसार पंजाब में 24 कैरट सोने की कीमत 76,900 है जबकि बुधवार को ₹77,000 दर्ज की गई थी, जो आज कम हो गई है। यानी कि सोने के दाम 100 रुपए कम हुए है।
वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 71,520 जबकि इससे पहले बुधवार को 71,610 था। बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 74,980 है जबकि बुधवार को 75,080 रिकार्ड की गई थी। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह गिरावट जारी रहती है या फिर यह और ऊपर को जाता है।
बता दें कि दिल्ली में आज सोने का भाव 76853.0/10 रुपये ग्राम है। पिछले दिन 77613.0/10 ग्राम रुपये थी। मुंबई में आज सोने का भाव 76707.0 प्रति 10 ग्राम रुपये है. पिछले सप्ताह यह 77587.0/10 रुपये ग्राम थी। वहीं कोलकाता में आज सोने का भाव 76705.0/10 ग्राम रुपये है. पिछले सप्ताह 77585.0/10 ग्राम रुपये थी।