पंजाब की इस जिले की महिलाओं के लिए Golden Chance, आज और कल...

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 01:55 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): जिला प्रशासन गुरदासपुर की एक सराहनीय पहल के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को अपने उत्पाद बेचने के लिए मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 2 और 3 अगस्त (शनिवार और रविवार) को पुराना बस अड्डा, गुरदासपुर में 'उम्मीद बाजार' का आयोजन किया जा रहा है। इस उम्मीद बाजार में जहां एक ओर स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं अपने उत्पाद उचित दामों पर बेचेंगी, वहीं जिले के प्रगतिशील किसान भी विशेष स्टॉल लगाकर अपने कृषि उत्पाद बेचेंगे।

उम्मीद बाजार को लेकर प्रशासन की जानकारी
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी (IAS) ने बताया कि इस उम्मीद बाजार में विभिन्न स्व-सहायता समूहों की महिलाओं और जिले के प्रगतिशील किसानों द्वारा अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये सभी उत्पाद महिलाओं द्वारा अपने घरों में तैयार किए गए हैं, जिनकी गुणवत्ता बेहतरीन है और कीमतें भी काफी वाजिब रखी गई हैं। इसके अलावा किसानों द्वारा अपने खेतों में उगाए गए ताजे कृषि उत्पादों की भी बिक्री की जाएगी। डॉ. बेदी ने बताया कि उम्मीद बाजार 2 और 3 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा। बाजार के दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, और खाने-पीने के लिए फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News