पंजाबी युवाओं के लिए सुनहरा मौका, भर्ती के लिए तारीखों का ऐलान
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 06:12 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): भारतीय सेना के भर्ती बोर्ड की ओर से जिला प्रशासन गुरदासपुर के सहयोग से सरकारी कॉलेज गुरदासपुर के शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह स्टेडियम में 12 नवम्बर से 22 नवम्बर तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। इस भर्ती रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तथा अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं और 8वीं) की भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती रैली को सफल बनाने के लिए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी की अगुआई में जिला प्रशासन की ओर से एक अहम बैठक की गई। बैठक के दौरान कर्नल चेतन पांडे, डायरेक्टर भर्ती बोर्ड अमृतसर, सहायक कमिश्नर जनरल आदित्य गुप्ता, एस.डी.एम. गुरदासपुर मनजीत सिंह राजला, सहायक कमिश्नर रुपिंदरपाल सिंह, आर.टी.ओ. नवजोत शर्मा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस दौरान कर्नल चेतन पांडे ने बताया कि इस गुरदासपुर भर्ती रैली में जिला गुरदासपुर, अमृतसर और पठानकोट के उम्मीदवार, जो भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में सफल हुए हैं। उनका फिजिकल फिटनेस, मेडिकल फिटनेस और डॉक्यूमेंटेशन की स्क्रीनिंग की जाएगी।
इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस भर्ती रैली को सफल बनाने के लिए कार्य समय पर पूरा करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here