श्री हरिमंदिर साहिब में कम संख्या में संगत की आमद शुरू
punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 03:07 PM (IST)

अमृतसर(अनजान): लगभग 2 माह से श्री हरिमंदिर साहिब, गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब व साथ लगते गुरुद्वारों में कोरोना महामारी को लेकर एतियाद इस्तेमाल करते पुलिस कर्मचारियों ने नाकों पर पुरी मुश्तैदी के साथ सख्ती कर रखी थी, परन्तु बीते कुछ दिनों से कर्फ्यू में ढील होने के कारण और अब कर्फ्यू खुल जाने के कारण आज कम संख्या में श्री हरिमंदिर साहिब में 3 पहरों की संगत के साथ कुछ बाहरी संगत भी दर्शन के लिए गई। श्री हरिमंदिर साहिब में दर्शन करने उपरांत संगत ने इलाही बाणी के कीर्तन का आनंद माना और गुरुपातशाह आगे गुरुद्वारों गुरुधामों के खुले दर्शन करने की अरदास विनती की। इसके उपरांत संगत ने छबील पर ठंडे जल की सेवा, जूठे बर्तन की सेवा, जोड़ों की सेवा के अलावा स्नान की सेवा की।
लंगर हाल में भी हुई चहल-पहल
संगत की कुछ आमद होने के कारण आज गुरुरामदास लंगर हाल में भी फासला रखते हुए कुछ संगत को लंगर छकाया गया। लंबा समय लंगर हाल में सुनसान छाई रहने के बाद आज कुछ चहल-पहल लगी। सेवकों ने संगत को सतिनाम वाहेगुरु का जाप जपवाते लंगर छकाया।
नाकों पर संगत ने दर्शन के लिए घंटों किया इंतजार
कर्फ्यू खुलने के कारण संगत भारी संख्या में श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शनों के लिए आई, परन्तु कुछ संगत के अंदर दर्शन कर जाने देने उपरांत बाद में पुलिस कर्मचारियों ने सख्ती इस्तेमाल करते रोकना शुरू कर दिया। इसके उपरांत संगत पुलिस नाकों पर दर्शनों के लिए घंटों इंतजार करती रही और आखिर निराश होकर वापस घरों को लौट गई।