Chandigarh के लोगों के लिए Good News, लिया गया ये फैसला

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 09:03 AM (IST)

पंजाब डेस्कः ट्राईसिटी के यात्रियों को रेलवे ने समय स्पैशल गरीब रथ ट्रेन का तोहफा दिया गया है। इस समय स्पेशल गरीब रथ को धनबाद से चंडीगढ़ के बीच 15 से 29 जून तक किया जा रहा है। इस संबंध में सीनियर डी.सी.एम. नवीन कुमार ने बताया कि लंबी रूट की सभी ट्रेने गर्मियों से पहले ही फुल होने के कारण चंडीगढ़ को 3 स्पैशल ट्रेने मिली है। इससे पहले लखनऊ और बनारस के लिए चंडीगढ़ से 2 महीने तक समय स्पेशल ट्रेने चलाने की घोषणा पहले ही हो चुकी है। इन ट्रेनों के चलने से गर्मियों की छुट्टियों में उत्तरप्रेश और बिहार जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा। नवीन ने कहा कि इस ट्रेन की ऑनलाइन तथा रेलवे के टिकट काऊंटरों पर बुकिंग शुरू हो गई है। 

ये रहेगा ट्रेन का शैड्यूल
15 अप्रैल से 27 जून तक हर मंगलवार और शुक्रवार को ट्रेन नंबर 03311 धनबाद से चंडीगढ़ के लिए चलेगी। धनबाद से ये ट्रेन रात्रि 11 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और तीसरे दिन सुबह साढे 4 बजे चंडीगढ़ स्टेशन पहुंचेगी। 17 अप्रेल से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को ट्रेन नंबर 03312 चंडीगढ़-धनबाद गरीब रथ स्पेशल सुबह 6 बजे चंडीगढ़ स्टेशन से चलकर अगले दिन सुबह 9 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचेगी। 

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यह ट्रेन धनबाद जंक्शन से चलेगी और नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो जंक्शन पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा जंक्शन, गया, सासाराम, भाभुआ रोड, पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊचारबाग, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, पानीपत, अंबाला कैंट होती हुए चंडीगढ़ आएगी। इस ट्रेन में 16 थर्ड ए.सी. और 02 जैनरेटर कार शामिल किए गए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News