Chandigarh के लोगों के लिए खुशखबरी, शुरू हुई ये बड़ी तैयारी
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 08:21 AM (IST)
चंडीगढ़ः चंडीगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के साथ ही यहां पर बस यात्रियों की सुविधा के लिए भी तैयारियां शुरू हो गई है। रेल यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देने के साथ बस यात्रियों को भी हर सुविधा देने के लिए नया बस टर्मीनल बनाया जाएगा। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बस यात्रियों के लिए कोई बस टर्मिनल नहीं है।
अभी यहां पर रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया में ही बस स्टॉप बनाकर यात्रियों के लिए बसें रुकती है लेकिन हालात इतने खराब है कि बारिश और धूप में बचने के लिए यात्रियों के लिए कोई बड़ा शैल्टर नहीं है। शहर के लगभग हर हिस्से से रोजाना रेलवे स्टेशन आने-जाने वाली बसों के लिए अलग से नया टर्मिनल बनाने की योजना पर काम शुरू हो चुका है। यह बस टर्मिनल बनाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन के तीन विभागों के बीच जरूरी औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
फॉरेस्ट डिपार्टमैंट से सी.टी.यू को ट्रांसफर की जाएगी जमीन
चंडीगढ़ प्रशासन रेलवे स्टेशन पर अपनी जमीन पर यह नया बस टर्मिनल बनाने जा रहा है। हालांकि जिस प्रस्तावित साइट पर यह बस टर्मिनल बनाए जाने की तैयारी की गई है वह जमीन फॉरेस्ट डिपार्टमैंट के पास है, लेकिन इस जमीन को फ़ॉरेस्ट डिपार्टमैंट से सी.टी.यू. को ट्रांसफर करसने से संबंधित प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

