Punjab के डिपो होल्डरों के लिए Good News, हो गई ये घोषणा
punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 06:59 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब के डिपो होल्डरों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने डिपो धारकों को आर्थिक बढ़ावा दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारू चक्क (Minister Lal Chand Kataru Chakka) ने बताया कि पंजाब सरकार ने डिपो होल्डरों का कमीशन 50 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 90 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। इससे राज्य भर के 14400 डिपो धारकों को फायदा होगा।
कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क (Minister Lal Chand Kataru Chakka) ने कहा कि 2016 में पहली बार डिपो होल्डरों का कमीशन बढ़ाया गया था। उस समय कमीशन केवल दस रुपये बढ़ाया गया था लेकिन अब सीधे 40 रुपये बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि, डिपो होल्डर के पास 200 राशन कार्ड हैं। इन राशन कार्डों से चार लोग जुड़े हुए हैं। इसके मुताबिक, पहले डिपो होल्डरों को कमीशन के तौर पर 24 हजार 200 रुपये का फायदा मिलता था, लेकिन अब उन्हें सालाना 43 हजार 200 रुपये का फायदा मिलेगा। सरकार ने यह आदेश अप्रैल 2024 से लागू कर दिया है। साथ ही अब तक 38 करोड़ रुपये का कमीशन भी जारी किया जा चुका है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here