राधा स्वामी डेरा ब्यास में भंडारों को लेकर आई बड़ी Update, पढ़ें...
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 03:54 PM (IST)
पंजाब डेस्कः राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए अहम खबर है। दरअसल, फरवरी माह में होने वाले भंडारे का कल पहला दिन है। यानि रविवार 9 फरवरी से ब्यास मे भंडारा सुबह 10:00 बजे शुरू होगा। वहीं दूसरा भंडारा 16 फरवरी, रविवार, सुबह 10:00 बजे जबकि तीसरा भंडारा 23 फरवरी, रविवार सुबह 10:00 बजे आयोजित होगा।
सभी श्रद्धालु समान स्थान पर बैठेंगे
बता दें कि इससे पहले डेरा ब्यास में VIP कल्चर खत्म कर दिया है। अब राधा स्वामी सत्संग ब्यास (RSSB) ने अपने डेरे में वीआईपी कल्चर को खत्म करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस कदम का उद्देश्य संगत में सभी श्रद्धालुओं को समान महत्व देना और आध्यात्मिक एकता को बढ़ावा देना है। अब से, सत्संग के दौरान कोई विशेष बैठने की व्यवस्था नहीं होगी और सभी श्रद्धालु समान स्थान पर बैठेंगे। यह निर्णय एकता और समानता की भावना को प्रोत्साहित करेगा, और संगत ने इसे एक सराहनीय कदम बताया है।
आपको बता दें कि डेरा प्रबंधन के द्वारा किसी भी आपदा के समय लोगों के लिए विशेष प्रबंध किए जाते हैं। कुछ दिन पहले अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के द्वारा डेरा प्रमुख को निवेदन किया गया था कि जिले में 6000 के करीब टीबी के मरीज हैं, जिनको पौष्टिक आहार यदि डेरे की ओर से मिल जाये तो वो जल्दी तंदरुस्त हो सकते हैं।जिस पर डेरा प्रबंधन ने इस विनती को स्वीकार करते हुए अमृतसर जिले के उक्त मरीजों के लिए पौष्टिक आहार का प्रबंध किया था, जोकि सभी के घरों तक पहुंचाया जा रहा है।