माता नैना देवी जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, अब इस तरह से दर्शन करने हो जाएंगे आसान
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 04:46 PM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब (चौवेश लुटावा) : प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता नैना देवी जाने वाले भक्तों के लिए खुशी भरी खबर सामने आई है। आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर के साथ उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता नैना देवी के दर्शन करने के लिए पहले हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ से तथा फिर सड़क मार्ग से श्री आनंदपुर साहिब पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने जहां पंजाब व समूचे पंथ के लोगों के लिए कला की उन्नति के लिए प्रार्थना की, वहीं माता नैना देवी के मंदिर के गर्भगृह में बैठकर उनकी पूजा-अर्चना की और साथ ही उनके नवरात्रि के अवसर पर माथा टेककर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। वहीं, माथा टेकने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम मान ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब से माता नैना देवी के मंदिर तक सड़क परियोजना का भी निर्माण किया जाएगा ताकि आने वाली संगत को बहुत कम समय में माता के दर्शन हो सकें और आने-जाने में समय की काफी बचत होगी। पंजाब और हिमाचल प्रदेश के अधिकारी आगामी दिनों में एक संयुक्त बैठक करेंगे।
सीएम मान ने आगे कहा कि हमने नशे पर युद्ध अभियान के तहत पंजाब में नशा तस्करों पर अंकुश लगाया है और कल हमने नशा तस्करी करते पकड़े गए बठिंडा पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है, यानी किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही हमने नशा बेचने वालों के घरों की भी घेराबंदी कर दी है ताकि अन्य इलाकों के डीलरों को सतर्क किया जा सके और जिन लोगों ने प्यार से नशा छोड़ा है उनके लिए पुनर्वास केंद्र और दवाइयों की विशेष व्यवस्था की गई है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज अपने परिवार के साथ माता नैना देवी के दर्शन करने पहुंचे। वह माता नवरात्रि के अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब में बनाए गए अपने हेलीपैड स्थान पर पहुंचे, जिसके बाद वह सड़क मार्ग से माता नैना देवी मंदिर पहुंचे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here