Diljit Dosanjh के चाहने वालों के लिए खुशखबरी, कर दी ये घोषणा

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 12:32 PM (IST)

पंजाब डेस्क: ग्लोबल सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, दिलजीत ने अपने ऑरा 2025 शो की शुरुआत एशिया पैसिफिक से करने का ऐलान किया है। शो की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड से होगी। यह टूर 26 अक्टूबर 2025 से 13 नवंबर 2025 तक चलेगा। ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न शहरों में कार्यक्रमों के बाद इसका समापन न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड में होगा, जिसकी टिकटे 3 सितंबर के बाद दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।  अपने इस दौरे के बारे में बात करते हुए दिलजीत ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के प्रशंसकों ने पिछले दौरे में उन्हें जो ऊर्जा और प्यार दिया, वह अविस्मरणीय था। उन्होंने कहा – “मेरे प्रशंसकों का अपार प्यार ही है जो मुझे सिडनी और मेलबर्न में स्टेडियम शो करने के लिए प्रेरित करता है। इस बार हम एडिलेड और पर्थ को भी शामिल कर रहे हैं ताकि और अधिक लोग हमारे साथ इस अनुभव का हिस्सा बन सकें। यह सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर भारतीय संगीत और संस्कृति का जश्न मनाने का अवसर है।”

शो का शेड्यूल इस प्रकार है:
26 अक्टूबर – सिडनी
29 अक्टूबर – ब्रिस्बेन
1 नवंबर – मेलबर्न
5 नवंबर – एडिलेड
9 नवंबर – पर्थ
13 नवंबर – ऑकलैंड (न्यूज़ीलैंड)

दिलजीत दोसांझ का यह दौरा प्रशंसकों के लिए बेहद खास माना जा रहा है। पिछले साल उनके शो ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में रिकॉर्ड तोड़ लोकप्रियता हासिल की थी। इसी कारण इस साल होने वाले इस टूर को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News